मेरठ, फरवरी 22 -- दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप के पास रैपिड रेल कॉरिडोर के बीच सड़क पर आ रहे 168 साल पुराने धर्म स्थल को शुक्रवार देर रात एक बजे के बाद पुलिस- प्रशासन ने भारी सुरक्षा के बीच बुलडोजर से हटा दिया। दिन में धर्म स्थल से जुड़ी कमेटी के लोगों ने खुद ही निर्माण हटाना शुरू कर दिया था। फिलहाल इस पर कोई भी अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कमेटी के लोगों ने शुक्रवार सुबह से मजदूर लगाकर निर्माण को हटाने का काम शुरू कराया। शाम तक काफी दीवार को हटा दिया गया। इसे हटाने के लिए एनसीआरटीसी की ओर से पत्राचार किया गया था, चूंकि यह निर्माण रैपिड-मेट्रो कॉरिडोर के दायरे में आ रहा था। गुरुवार को पुलिस प्रशासनिक अफसरों की टीम मौके पर पहुंची थी। धर्म स्थल हटाने के लिए पूर्व में भी कई बार कमेटी को नोटिस दिए गए थे। मेरठ में दिल्ली रोड पर रैपिड-मेट्रो नि...