मेरठ, जून 12 -- मेरठ। मेरठ-हापुड़ रेलवे लाइन पर तीन युवकों को बाइक के टायर में आग लगाकर रील बनाना भारी पड़ गया। आरपीएफ हापुड़ ने तीनों आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है। मेरठ-हापुड़ रेलवे लाइन स्थित चंदसारा हाल्ट के पास फफूंडा गांव के तीन युवकों ने जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पर बाइक खड़ी कर रील बनाई। युवकों ने रेलवे ट्रैक पर बाइक को खड़ा कर टायर में आग लगा दी और पहिये को एक्सीलेटर देकर घुमा दिया। इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर जीआरपी मेरठ ने जांच की। जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया रील की जांच हुई तो तीनों युवकों की पहचान फफूंडा निवासी तरुण, साहिल और शहजाद के रूप में हुई। जीआरपी ने मामला हापुड़ रेलवे सेक्शन का होने पर तीनों युवकों को पकड़कर आरपीएफ हापुड़ को सौंप दिया। आरपीएफ ने पकड़े तीनों आरोपी युवकों को जेल...