मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। दिल्ली रोड समेत कई जगह पर लग्जरी गाड़ियों में बैठकर उत्पात मचाने और सड़क पर गाड़ियां दौड़ाकर हुड़दंग करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए रेंज रोवर, मर्सिडीज और अन्य लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। आरोपियों और उनके वाहनों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कुछ दिन पहले कुछ गाड़ियों में युवक हुड़दंग मचाते हुए दिल्ली रोड और आसपास के इलाके में सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे थे। कई वाहनों को साइड मार दी थी। सड़क पर उत्पात मचाने का वीडियो कुछ लोगों ने पुलिस से साझा किया था। ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पांच वाहन बरामद किए और पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पांच वाहनों को चालान कर सीज किया है। इस घटनाक्रम ...