मेरठ, मई 27 -- एनडीए का हिस्सा बनकर केंद्र और प्रदेश सरकार में साझीदार राष्ट्रीय लोकदल ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को मथुरा में हुई पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में जहां संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया गया, वहीं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2027 को लेकर भी मंथन हुआ। बैठक में पंचायत चुनाव का जल्द ही एक एजेंडा तैयार करने के निर्देश दिए गए और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 29 मई को पुण्यतिथि से 4 जून तक सामाजिक समरसता कार्यक्रम करने का प्रस्ताव पास किया गया। पार्टी नेताओं ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों के चलते पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी कार्यकारिणी बैठक में शामिल नहीं हो सके। मंगलवार को मथुरा में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव...