मेरठ, जनवरी 16 -- लखनऊ से मेरठ आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी कोच से अमरोहा से हापुड़ के बीच धुआं निकलने पर हड़कंप मच गया। यात्रियों ने हापुड़ आरपीएफ को सूचना दी। ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रोककर जांच की गई। जांच के बाद ट्रेन को मेरठ रवाना किया गया। अमरोहा से हापुड़ आने में ट्रेन करीब डेढ़ घंटे लगे। मेरठ सिटी स्टेशन पर ट्रेन देर रात करीब 11.35 बजे पहुंची। मेरठ पहुंचे यात्री मनीष मिश्रा, अंशु श्रीवास्तव, ऊषा खुराना ने बताया अमरोहा तक ट्रेन सही चल रही थी। अमरोहा से आगे निकलते ही ट्रेन से धुआं निकलने लगा। काफुरपुर स्टेशन के पास यह घटना हुई। कोच में शॉर्ट सर्किट जैसा कुछ हुआ और कई बोगियों में धुआं भरने लगा। यात्रियों में चीखपुकार मच गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया ट्रेन हापुड़ स्टेशन...