मेरठ, मई 18 -- मेरठ। विश्व संग्रहालय दिवस पर रविवार को दिल्ली रोड भैंसाली ग्राउंड स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में प्रदर्शनी लगी। इसमें जानकारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को संग्रहालय की ओर से हरिओम शुक्ला ने प्रदर्शित किए चित्रों और आजादी के आंदोलन के दौरान की प्रमुख घटनाओं के बारे में बताया। हरिओम शुक्ला ने बताया कि राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में देशभर के इतिहास को समझाया गया है। यहां पर स्वाभिमान, संकल्प स्वराज, संग्राम सहित पांच गैलरी में यहां पर इतिहास को संजोया गया है जिसमें एक गली में जहां आप मेरठ से स्वतंत्रता संग्राम की जो चिंगारी उत्पन्न हुई थी, उससे संबंधित लोगों के नाम विवरण घटनाएं सब जान पाएंगे। संग्रहालय परिसर में बड़ी एलइडी पर प्रत्येक घटनाओं के बारे में प्रत्येक पहलू को समझाया...