मेरठ, मई 19 -- मेरठ। भारतीय किसान यूनियन अटल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित बयान और धमकी वाली वीडियो पोस्ट करने से भाकियू कार्यकर्ताओं में तीव्र आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने रविवार को आगरा के बाद मुजफ्फरनगर और मेरठ में भी एफआईआर दर्ज करा दी। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि तीन दिन में आरोपी को जेल नहीं भेजा तो किसान सड़कों पर आंदोलन करेंगे। बीकेयू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि व्यापारियों से ही देश चलता है। व्यापारी देश की रीढ़ हैं। व्यापारियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। राकेश टिकैत ने एक बयान में व्यापारियों पर टिप्पणी की थी। इसी बयान को लेकर...