मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। मेरठ पुलिस लाइन में दूसरी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन कल्स्टर (वेट लिफ्टिंग, योग और पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 14 जोन से 567 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता एक मई तक चलेगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, आरआई लाइन हरपाल सिंह, अमरनाथ त्यागी सचिव जिला भारोत्तोलन संघ मेरठ, भगत सिंह, यशपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह एनआईएस प्रशिक्षक, सुनील कुमार, उदयवीर सिंह, पंकज कुमार मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 14 जोन से 428 पुरुष खिलाड़ी और 139 महिला खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को 55 किग्रा भार वर्ग भारोत्त...