मेरठ, जुलाई 1 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित विभिन्न यूजी प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार रात बंद हो गए। आज से छात्र स्नातक प्रथम वर्ष में कोई नया पंजीकरण नहीं कर सकेंगे, लेकिन पंजीकृत विद्यार्थी छह जुलाई तक संशोधन करते हुए जरूरी सूचनाएं अपडेट कर सकेंगे। विवि के अनुसार छह जुलाई तक पंजीकृत छात्रों को मूल विवरण एवं शैक्षणिक प्रोफाइल में ही संशोधन की छूट मिलेगी। हालांकि पीजी प्रथम वर्ष के लिए अभी पंजीकरण चलते रहेंगे। पीजी में 31 जुलाई पंजीकरण की अंतिम तिथि है। बीए-एलएलबी, बीाकॉम-एलएलबी में अभी पंजीकरण शुरू नहीं हो सके हैं। 82 हजार पंजीकरण, आवेदन 1.1 लाख सोमवार शाम तक विवि में स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 10 हजार आवेदन हो चुके हैं। इनमें 82 हजार पंजीकरण हैं। एक छात्र को तीन कॉले...