मेरठ, जून 25 -- मेरठ। मेरठ मंडल के छह जिलों में स्नातक प्रथम वर्ष में करीब ढाई लाख सीटों के बीच 24 जून तक केवल 64 हजार पंजीकरण होने से चौ.चरण सिंह विवि और सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन आमने-सामने आ गए हैं। फेडरेशन ने कहा कि प्रदेश के अन्य विवि जहां प्रवेश के लिए प्रचार-प्रसार करते हुए सजग हैं, वहीं सीसीएसयू ने ऐसा कुछ नहीं किया। देर शाम विवि ने पत्र जारी करते हुए कहा कि कॉलेज समर्थ पोर्टल पर अपने स्तर से अधिक पंजीकरण कराएं। यदि कॉलेज इसमें गंभीरता नहीं बरतते तो जिम्मेदारी उनकी होगी। विवि ने कॉलेजों से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। मंगलवार शाम तक विवि में 64 हजार 880 पंजीकरण हुए हैं, जबकि आवेदन 80 हजार 623 हैं। फेडरेशन ने कहा, फीस विवि ले प्रचार हम करें, मजाक है क्या फेडरेशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव प्रो.आनंद सिंह ...