मेरठ, मई 15 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में 19-20 मई को यूजी एनईपी में प्रस्तावित को-करिकुलर विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। केंद्रों पर अधिक छात्र होने से विवि को इन दोनों दिनों में को-करिकुलर विषयों के पेपर स्थगित करने पड़े हैं। विवि के अनुसार को-करिकुलर को छोड़कर अन्य सभी परीक्षाएं यथावत एवं नियत केंद्रों पर चलती रहेंगी। विवि के मुताबिक 19 मई को प्रस्तावित जेड-020201 और जेड-060601 का पेपर अब 17 जून जबकि 20 मई को प्रस्तावित जेड-040401 का पेपर 18 जून को पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पाली में होगा। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट अथवा संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं। बीएएमएस के परीक्षा फॉर्म 19 मई तक विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएएमएस के परीक्षा फॉर्म 19 मई तक भरे जा सकेंगे। भरे हुए फॉर्म 20 मइ्र ...