मेरठ, दिसम्बर 25 -- हर साल की तरह इस बार भी 25 दिसंबर का दिन डॉक्टरों के लिए कभी न भूलने वाली सुनहरी यादें दे गया। सर्द दिन में डाक्टरों ने फिल्म धुरंधर के गाने पर अक्षय खन्ना की एंट्री जैसा माहौल बना दिया। सुबह से देर शाम तक सजी यारों की महफिल में सबने दिल खोलकर मस्ती की। यह नजारा था गुरुवार को एनएच-58 स्थित एक रिसॉर्ट का। मौका था मेडिकल कॉलेज के ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (ओसा) की ओर से वर्ष 2000 बैच के चिकित्सकों के सिल्वर जुबली फंक्शन का। मस्ती भरे माहौल में दिल्ली के जिक्र बैंड ने गीतों की सरगम छेड़ी तो चारों ओर उत्साह और उमंग का माहौल बना गया। बैंड की विधि त्यागी ने कई क्विज के जरिए सभी को बांधे रखा। उन्होंने मंच पर 'प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी, हो जाऊं मैं मतवारी' की तान छेड़ी तो सभी मुग्ध हो गए। इसके बाद एक से बढ़कर एक मस्ती के तरानों न...