मेरठ, अगस्त 7 -- लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में दुर्लभ जुड़वा शिशुओं का सफल प्रसव किया गया था। प्रसूति रोग विभाग की आचार्या डॉ. रचना चौधरी की देखरेख में बागपत की 24 वर्षीय महिला का इलाज किया जा रहा था। दोनों नवजात बच्चों के भ्रूण का वक्ष एवं उदर गुहा संयुक्त थी। यकृत और हृदय जैसे आंतरिक अंग साझा किए हुए थे। प्रसव के बाद दोनों नवजात के भ्रूण का शिशु विभाग में डॉ. अनुपमा वर्मा की देखरेख इलाज किया जा रहा था। चिकित्सकों के अनुसार यह स्थिति अत्यंत दुर्लभ थी, जो लगभग एक लाख जन्मे बच्चों में से सिर्फ एक में होती है। दोनों जुड़वा शिशुओं की बुधवार को 36 घंटे बाद मौत हो गई है। शव उनके परिजनों को सौंप दिया। बच्चों के परिजनों का कहना है कि बच्चे भी जुड़वा हुए मगर इनमें से किसी का भी साथ उनके नसीब म...