मेरठ, जून 26 -- मेडिकल अस्पताल में 13 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। मेडिकल इमरजेंसी में बनी मेडिकल थाने की चौकी को अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी घटना या अंदेशा होने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टांक ने पुलिस के साथ पूरे अस्पताल का राउंड लिया। इस दौरान जो भी खामियां मिली, उनको तत्काल दुरुस्त कराया गया है। अब अस्पताल की सुरक्षा में 480 सीसीटीवी कैमरे और 92 आर्मी के रिटायर जवानों की ड्यूटी, निगरानी सख्त कर दी गई है। इस मामले में जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय जांच टीम ने आर्थो वार्ड में भर्ती मरीजों के बयान दर्ज किये हैं। इसके अलावा सभी मेल, फीमेल वार्ड और शौचालय में बोर्ड लगा दिए गए है। अब महिला, पुरुष के वार्डों को ...