मेरठ, मार्च 10 -- 17 मार्च से शुरू हो रही चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की स्नातक-स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षाओं के प्रवेश पत्र सोमवार को ऑनलाइन हो गए। प्रवेश पत्र जारी होते ही छात्रों ने विषय गायब होने की शिकायतें की। कुछ देर बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र वापस लेते हुए दुबारा संशोधित प्रवेश पत्र जारी कर दिए। विश्वविद्यालय ने परीक्षा से पहले हर हाल में प्रवेश पत्र डाउनलोड करते हुए विषयों सहित सभी जानकारी जांचने के निर्देश दिए हैं। यदि किसी छात्र के प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि है तो वह वेबसाइट पद दर्ज हेल्पलाइन या कैंपस में संपर्क कर सकता है। उक्त परीक्षाएं दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में 88 केंद्रों पर शुरू होंगी। मुख्य परीक्षा में दो लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं। 15 मई से होंगी बीएड परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने सोमवार ...