मेरठ, अप्रैल 12 -- भावनपुर थानाक्षेत्र के गेसूपुर दतावली गांव में महिला की हत्या कर लाश को आम के बाग में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। आवारा कुत्तों ने लाश को शुक्रवार सुबह खींचकर बाहर निकाला, जिसके बाद हत्या की जानकारी हुई। महिला की हत्या हाथ पैर बांधकर और गला दबाकर की गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल आसपास के थानों और गांवों में जानकारी की जा रही है। गेसूपुर दतावली गांव में नीरज निवासी औरंगाबाद शाहपुर डिग्गी का गांव के बाहर आम का बाग है। बाग की देखभाल मनोज निवासी गेसूपुर करता है। बाग में गुरुवार को पानी चलाया गया था। शुक्रवार सुबह कुछ आवारा कुत्ते बाग में एक गड्ढे से महिला की लाश को खींचकर बाहर निकाल लाए। इसी दौरान ग्रामीण वहां पहुंच गए। लाश मिलने की सूचना पर...