मेरठ, मार्च 8 -- मेरठ। लिसाड़ीगेट स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को फजर की नमाज के दौरान एक युवक पर कैंची से कातिलाना हमला किया गया। वारदात कर भाग रहे हमलावर को भीड़ ने दबोचकर जमकर पीटा। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हमले के पीछे की वजह रंजिश सामने आ रही है। पुलिस के अनुसार, लिसाड़ीगेट की खुशहाल कालोनी निवासी कामिल पुत्र मोहम्मद हारुन शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे खुशहाल कालोनी स्थित मोहम्मदी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। इसी दौरान नमाजियों की कतार में शामिल एक युवक ने चाकूनुमा हथियार निकालकर कामिल पर हमला कर दिया। वारदात देख वहां मौजूद नमाजियों में अफरातफरी मच गई। हमलावर कूदकर भागने लगा। लोग हमलावर के पीछे दौड़े और कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान तारापुरी निवासी अकरम के रूप में हुई। भीड़ ने अकरम की जम...