मेरठ, जून 10 -- भावनपुर के मैदपुर गांव में सोमवार शाम पांच सौ रुपये के विवाद में सरेआम चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया और युवक का पेट चाकू से चीर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना पुलिस पूरे मामले को दबाने में लगी रही। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके बाद हत्या की जानकारी हुई। एसएसपी ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मैदपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अफजल मेरठ में सिलाई का काम करता था। ईद की वजह से अफजल पिछले दो दिनों से घर पर ही था। इस दौरान अपने पड़ोसी नौशाद और एक अन्य के साथ अफजल लगातार नशा कर रहा था। तीनों ने रविवार और सोमवार को शराब पी थी। सोमवार शाम नौशाद ने अफजल से शराब के लिए 500 रुपये मांगे थे। दोनों नशे में थे और अफजल ने पैसे देने से मना कर दिया। ...