मेरठ, अप्रैल 21 -- मेरठ/भावनपुर। भावनपुर के अब्दुल्लापुर में भाजपा नेता के बेटे ने अपने तहेरे भाई के साथ मिलकर शनिवार रात हुसैनी चौक लिखे हुए बोर्ड पर कालिख पोत दी। कुछ लोगों ने इन युवकों को पकड़ लिया। कार भी मौके पर बरामद कर ली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेता के बेटे को नोटिस देकर छोड़ दिया है। अब्दुल्लापुर में बस स्टैंड पर शिया पक्ष के लोगों ने हुसैनी चौक का बोर्ड लगाया हुआ है। शनिवार देररात करीब एक बजे भाजपा का झंडा लगी हुई काली स्कार्पियो में दो युवक इस जगह पहुंचे। युवकों ने हुसैनी चौक के बोर्ड पर कालिख पोत दी। कुछ ग्रामीणों ने यह देख लिया और घेराबंदी करते हुए युवकों को घेर लिया। एक युवक भाग निकला, दूसरा कार समेत पकड़ा गया। पुलिस को बुलाया गया। कार में काला पेंट भी फ्लोर पर पड़ा मिला। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थ...