मेरठ, जून 14 -- नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर सेक्टर दो में शनिवार सुबह बदमाशों ने भाजपा नेता के बेटे को अगवा करने की कोशिश की। मां के शोर मचाने पर बदमाश वारदात में विफल हो गए और भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। बदमाशों की कार को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अपहरण के प्रयास से इंकार कर रही है। शास्त्रीनगर सेक्टर दो में भाजपा नेता अमित कुमार का परिवार रहता है। उनका कंप्यूटर और मिठाई का भी कारोबार है। शनिवार सुबह करीब सात बजे उनके बेटे 12 वर्षीय आर्यन और 9 वर्षीय विराज हर रोज की तरह घर के बाहर साइकिल चला रहे थे। करीब सवा सात बजे एक सफेद रंग की ऑल्टो कार, जिस पर हरियाणा नंबर था घर के बाहर आकर रुकी। बाईं तरफ का पिछला दरवाजा खुला और एक बदमाश बाहर निकला। उसने साइकिल पर आ रहे विराज का हाथ पकड़ उसे खींचने का प्र...