मेरठ, सितम्बर 7 -- भाजपा ने पश्चिम क्षेत्र में मेरठ शिक्षक एवं स्नातक सीट के लिए एमएलसी चुनाव, त्रिस्तरीय पंचायत-2026 का शंखनाद कर दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के लिए हर वोट महत्वपूर्ण है। सरकार के कार्यों, योजनाओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाएं, वोट बनवाएं। 2020 की तरह एमएलसी और 2021 की तरह पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करनी है। शनिवार को एमएलसी चुनाव और पंचायत चुनाव-2026 को लेकर भाजपा पश्चिम क्षेत्र के सभी 14 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कंकरखेड़ा स्थित इवाया फार्म हाउस में हुई। बैठक के प्रारंभ में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह बैठक नहीं, पार्टी की कार्यशाला है। 2026 में होने वाले स्नातक व शिक्षक...