मेरठ, मई 7 -- मेरठ। मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने हूटर, भाजपा का झंडा, ब्लॉक प्रमुख लिखी काली फिल्म लगी स्कार्पियो का 30 हजार का चालान कर स्कार्पियो को सीज कर दिया। चेकिंग के दौरान बिजली बंबा रोड पर इस स्कार्पियो को सोमवार को रोका गया था। इस दौरान स्कार्पियो सवार पुलिस से भिड़ गया और कहा कि क्या अब लोकल नंबर की गाड़ियों की भी चेकिंग की जाएगी। पुलिस ने जांच की तो स्कार्पियो में हूटर और काली फिल्म लगी मिली। मेरठ ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने बताया कि हूटर को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। शहर में तमाम लोग गाड़ी पर वीआईपी का लोगो और हूटर लगाकर घूम रहे हैं। वह टीम के साथ बिजली बंबा बाईपास पर सोमवार शाम चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान हूटर बजाते हुए एक सफेद रंग की स्कार्पियो वहां से निकली। इसके शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। ट्रैफिक ...