मेरठ, जुलाई 2 -- परीक्षितगढ़। नगर में बुधवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। काफी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ को खींचा। इस दौरान भगवान के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। नगर के बालाजी कॉलेज में एकादश शिवपुराण कथा में वृंदावन से पधारे संत महामंडलेश्वर श्री दीनबंधु जी महाराज ने शिव पुराण का विस्तार से वर्णन किया। इसके बाद बुधवार को भगवान जगन्नाथ की विशाल रथयात्रा नगर में निकाली गई। इसमें भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम जी अपने-अपने रथों पर विराजमान रहे। सैकड़ों-महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा। बैंड धार्मिक धुन गाकर चल रहे थे। रथयात्रा बालाजी कॉलेज से चलकर किठौर तिराहा, मेरठ मार्ग, भगत सिंह चौक से मुख्य बाजार शिव चौक होते हुए वापस कॉलेज में संपन्न हुई। इसके बाद एक विशाल भंडारे का आयो...