मेरठ, मई 28 -- बोर्ड ऑफिस के एक लिपिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव घर के किचन में पड़ा मिला। जिस वक्त घटना हुई लिपिक की पत्नी मायके में थी। पति का फोन नहीं उठने पर महिला ने पीआरवी को सूचना दी। पीआरवी घर पहुंची तो किचन में शव मिला। पुलिस हार्ट अटैक मौत की वजह मानकर चल रही है। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। बुधवार सुबह तक परिजनों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। प्रयागराज के थाना फुलदाबाद अंतर्गत स्थित चकरातुल निवासी 32 वर्षीय शिवांश वर्मा पुत्र बद्रीनाथ वर्मा मेरठ बोर्ड ऑफिस में प्रधान लिपिक सहायक पद पर तैनात थे। उन्होंने सदर क्षेत्र में सोतीगंज में जसप्रीत सिंह का मकान किराये पर लिया हुआ था। साथ में उनकी पत्नी पूजा रह रही थीं जो मिर्जापुर की रहने वाली हैं। करीब आठ दिन पहले शिवांश का साला घर आया था। शिवांश की पत्नी पूजा ने भाई...