मेरठ, नवम्बर 20 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित साकेत कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे हेड कांस्टेबल विभोर पवार मंगलवार देर रात अपने ही कमरे में बेड पर जिंदा जल गए। देर रात किसी समय शार्ट सर्किट या किसी सिगरेट के कारण कपड़ों में आग लग गई। सोते हुए ही हेड कांस्टेबल आग की चपेट में आग गए और बचने तक का मौका नहीं मिला। शामली के कांधला स्थित नाला गांव निवासी 45 वर्षीय विभोर पवार यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और उनकी तैनाती मेरठ पुलिस लाइन में थी। वर्तमान में विभोर साकेत में संजय शर्मा के मकान में किराये पर रह रहे थे। इसी मकान में उनके साथ कांस्टेबल सतीश कुमार भी रहते थे। मकान के बाकी कमरों में कांस्टेबल रविंद्र, सुरेश, मनोज कुमार, दरोगा भगवान सिंह और नेपाली परिवार लाल बहादुर रह रहा है। सतीश की बेटी की शादी है, इसलिए वह आठ दिन के लिए अपने...