मेरठ, अप्रैल 17 -- मेरठ। छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा और स्थानीय जरुरतों के अनुसार कोर्स शुरू करने के लिए चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय नोएडा और बुलंदशहर में अपने ऑफ कैंपस खेालने की तैयारी में है। नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड होने से विश्वविद्यालय को अपना ऑफ कैंपस शुरू करने का अधिकार है। इन दोनों ही जिलों में ऑफ कैंपस शुरू होने के बाद यहां के छात्रों को मेरठ स्थित कैंपस आने की जरुरत नहीं होगी। ये दोनों ऑफ कैंपस, विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस की तरह ही काम करेंगे। नए सत्र तक विश्वविद्यालय ये ऑफ कैंपस का शुरू कर सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, बुलंदशहर और नोएडा के छात्र एवं संस्थान प्रतिनिधियों को मेरठ आने में परेशानी होती है। उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए मेरठ आना पड़ता है। ऐसे में यदि विश्वविद्यालय के ऑफ कैंपस नोएडा और बुलंदशहर में शुर...