मेरठ, जून 29 -- सत्र 2025-26 में बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग या सीधे कॉलेज स्तर पर प्रवेश की तैयारी में जुटे छात्र नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की वेबसाइट को अवश्य देख लें। परफोर्मेंस एनुअल रिपेार्ट (पीएआर) नहीं देने पर एनसीटीई ने प्रदेश के 1059 कॉलेजों की मान्यता खत्म कर दी है। इसमें चौधरी चरण सिंह विवि सहित प्रदेश के सभी विवि के कॉलेज भी हैं। यदि कॉलेजों को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो छात्र प्रवेश के लिए केवल मान्यता प्राप्त कॉलेजों को ही विकल्प चुनें तो बेहतर होगा। सीसीएसयू में 340 से अधिक कॉलेज चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध मेरठ मंडल के छह जिलों में 340 बीएड कॉलेज हैं और इनमें 37 हजार सीटें हैं। उक्त सत्र में झांसी विवि प्रवेश प्रक्रिया करा रहा है। विवि कॉलेजों के नाम भेज चुका है। चूंकि मान्यता खत्म करने का निर...