मेरठ, फरवरी 15 -- मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कैंपस पहुंचने वाले छात्र, शिक्षक, कर्मचारी और बाहर से आने वाले सभी लोगों को अब उक्त व्यवस्था के अनुसार ही प्रवेश मिलेगा। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को उक्त आदेश जारी कर दिए। इन नियमों को लागू करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम भी मिलकर काम करेगी। शासन के निर्देशों के बाद शुक्रवार शाम विश्वविद्यालय ने उक्त आदेश जारी कर दिए। कैंपस में प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोग विभिन्न कार्यों के लिए आते हैं। हॉस्टल में रहने वाले छात्र भी वाहनों का प्रयोग करते हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय में वाहनों की चेकिंग और हैलमेट-सीट बेल्ट के नियमों को लागू करना बेहद चुनौतीभरा होगा। 75 फीसदी हाजिरी बिना परीक्षा नहीं सर छोटूराम इंजीनिय...