मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। बिजली निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक निशांत त्यागी एवं सह संयोजक कपिल देव गौतम के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल से मिले और निजीकरण के विरोध में ज्ञापन दिया। समिति ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर झूठा शपथ पत्र देने वाले ट्रांजेक्शन कंसलटेंट को बचाने के लिए टालमटोल करने का आरोप लगाया है। संघर्ष समिति ने टेंडर मूल्यांकन समिति की बैठक तत्काल बुलाकर कंसल्टेंट की नियुक्ति रद्द करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में सीपी सिंह (सेवानिवृत), कृष्ण कुमार सारस्वत, प्रगति राजपूत, जितेन्द्र कुमार, दीपक कश्यप, प्रदीप डोगरा, भूपेंद्र, कासिफ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...