मेरठ, जून 10 -- जानी थाना क्षेत्र के भवी गांव में चढ़त के दौरान पेड़ की डाल टूटने पर ग्रामीणों ने बारातियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कार में तोड़फोड़ करते हुए कार चालक को बेरहमी से पीटा गया। बस में आग लगाने का भी प्रयास किया गया। दुल्हन पक्ष के लोग बचाव में दौड़े और हमलावर ग्रामीणों को भगाया। हमले में घायल कार चालक की हालत गंभीर बनी है। ग्राम प्रधान ने छह लोगों को नामजद करते हुए 15 से 20 आरोपी हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पांचली खुर्द निवासी सुमित पुत्र कवरजीत की शादी भवी निवासी ब्रह्म सिंह की बेटी से तय हुई थी। सोमवार शाम सुमित की बारात भवी गांव में गई थी। देर रात चढ़त के दौरान बाराती डांस कर रहे थे। दलित बस्ती के पास डीजे का वाहन निकालने के दौरान नीम के पेड़ का एक हिस्सा गाड़ी से लगकर ट...