मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। टीपीनगर क्षेत्र में मलियाना चौकी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार सुबह बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। एक युवक के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया और दूसरे का सिर सड़क पर लगकर फट गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रक लेकर ट्रांसपोर्टनगर की ओर फरार हो गया। कुछ लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन ट्रक चालक हाथ नहीं आया। हादसे के समय पुलिस चौकी पर ताला लटका हुआ था और पुलिस सूचना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। इसके बाद शवों को मोर्चरी भेजा गया। सीसीटीवी की मदद से आरोपी ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है। शेखपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र पीतम सिंह वर्तमान में तीन बच्चों के साथ वेदव्यासपुरी कॉलोनी में रह रहे थे। जितेंद्र हाइवे पर चाउमीन का ठेला लगाते थे। मलियाना निवासी 40 वर्षीय प्रवीण उर्फ ...