मेरठ, जुलाई 24 -- खरखौदा के पांची गांव में बनी पानी की टंकी पर मंगलवार देर रात बदमाशों ने धावा बोलकर डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने गार्ड को बंधक बना लिया और करीब एक लाख रुपये कीमत का तार लूट लिया। पानी की टंकी चूंकी सोलर पैनल से चलती है, इसलिए नीचे पूरा सेटअप लगा है, जिसके तारों की कीमत लाखों में है। इस दौरान बदमाशों ने गार्ड को 15 मिनट मुर्गा बनाया और पीटते रहे। उसे गोली मारने की धमकी भी दी। पूरे मामले में पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन घायल को अस्पताल भर्ती कराने चौकी पुलिस नहीं पहुंची। इस मामले में अब डकैती की तहरीर दी गई है। पांची गांव के बाहर पानी की टंकी है, जिसके परिसर में पूरा सोलर पैनल का सेटअप लगा है। इसकी 83 प्लेट को आपस में जोड़ने के लिए केबिल का इस्तेमाल किया जाता है। इसी पानी की टंकी पर मंगलवार रात करीब 11 बजे छह बदमाशों ने ध...