मेरठ, अक्टूबर 31 -- खरखौदा। क्षेत्र में पशु और अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से गुरुवार देर रात थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायलों को कस्बा स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव खंदावली निवासी यामीन पुत्र जमालुद्दीन के घेर में बंधी भैंस बदमाशों ने चोरी कर ली थी। गुरुवार देर रात बदमाशों की सूचना पर थाना प्रभारी धीरज सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षक संदीप यादव पुलिस फोर्स के साथ खंदावली पहुंचे। इस दौरान खंदावली से खरखौदा रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले खड़ंजे पर तीन बदमाश भैंस ले जाते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा टोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस द...