मेरठ, जून 19 -- मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र में एक अधेड़ सड़क पर खेल रही बच्ची को बहला-फुसलाकर बाइक पर ले गया। इस दौरान अधेड़ ने बच्ची से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। यह देख लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी भीड़ ने अधेड़ को पीटा। मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। व्यापारियों के मुताबिक, एक अधेड़ बाइक पर बैठी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते हुए जा रहा था। शक होने पर लोगों ने अधेड़ को दबोच लिया। बच्ची से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह निकट ही रहती है। बाइक सवार उसे घुमाने का लालच देकर अपने साथ ले जा रहा था। मामला समझ में आने पर लोगों ने अधेड़ की पिटाई कर दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस के सामने भी भीड़ ने आरोपी पर जमकर हाथ साफ किये। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।...