मेरठ, जुलाई 4 -- एसटीएफ ने 100 से ज्यादा फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की जीएसटी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है। राजस्थान का यह गिरोह बेंगलुरू से धंधा चला रहा था। इसी गिरोह ने मुजफ्फरनगर के युवक के दस्तावेज लेकर एक फर्जी फर्म बनाई और 48 करोड़ की जीएसटी चोरी की। मुकदमा साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराया गया, जिसकी जांच एडीजी कानून व्यवस्था ने एसटीएफ को दी थी। एसटीएफ मेरठ यूनिट ने गिरोह की धरपकड़ की। खुलासा हुआ कि लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने उनके आधार कार्ड-पैनकार्ड लेकर यह गिरोह फर्जी फर्म तैयार करता था। इसके बाद इन फर्म के फर्जी इन-वाइस और ई-वे बिल बनाकर जीएसटी चोरी करते थे। गिरोह के दो सरगना फरार हैं और उन पर इनाम की तैयारी है। मुजफ्फरनगर के खतौली थानाक्षेत्र के गांव वडसू निवासी अश्वनी...