मेरठ, जून 12 -- मेरठ/दौराला। दौराला क्षेत्र में पनवाड़ी-लावड़ मार्ग पर आम के पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को उतारा। मृतक की पहचान हस्तिनापुर निवासी सागर के रूप में हुई। सागर 12वीं कक्षा का छात्र था और एक किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग था। किशोरी के परिजनों ने सात जून को हस्तिनापुर थाने में सागर के खिलाफ पोक्सो में मुकदमा कराया था। इससे सागर परेशान था। वहीं, दूसरी ओर सागर के परिजनों ने किशोरी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। युवक का शव जहां बरामद हुआ उसके पास ही काले रंग का बैग मिला और उस पर एक मोबाइल रखा मिला। मोबाइल बंद था और बैग से बैंक पासबुक, हाईस्कूल की मार्कशीट और एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर से मृतक की शिनाख्त हस्तिनापुर निवासी 22 वर्षीय सागर के रूप में हुई। उसके बैग ...