मेरठ, अक्टूबर 15 -- - हर्रा पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में तत्कालीन शाखा प्रबंधक पर 11 ऋणधारकों को राशि जमा कराए बिना ही नो ड्यूज जारी करने का आरोप - हर्रा बैंक में लाखों का घोटाला उजागर, कोर्ट के आदेश में तत्कालीन प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता कस्बा हर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक ने अपने ही सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक नवल किशोर के खिलाफ गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दाखिल किया है। कोर्ट के आदेश पर सरूरपुर थाने में तत्कालीन वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमे में वर्तमान शाखा प्रबंधक की ओर से आरोप है कि आरोपी अधिकारी ने सेवा अवधि के दौरान 11 ऋण खातों में बकाया राशि जमा कराए बिना ही संबंधित ऋणधारकों को नो ड्...