मेरठ, जुलाई 23 -- कान्हा उपवन गोशाला में गोवंश की बेकद्री के मामले में शासन के आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं गोशाला का पूर्व केयरटेकर फरार हो गया है। यह कार्रवाई शासन के आदेश पर पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की ओर से की गई है। 12 जुलाई को कान्हा उपवन गोशाला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पांच गोवंश की मौत की जानकारी दी गई थी। इसके बाद डीएम डॉ. वीके सिंह के स्तर से जांच में प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और गोशाला प्रभारी डॉ. हरपाल सिंह को दोषी पाया गया। बाद में नगर आयुक्त के स्तर से हुई जांच में भी डॉ. हरपाल सिंह को दोषी पाया गया। इसके आधार पर पहले उन्हें प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और गोशाला प्र...