मेरठ, दिसम्बर 23 -- भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर कवि मित्र परिवार (केएमएफ इंडिया ट्रस्ट) के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 'मैं अटल हूं का' आयोजन 24 दिसंबर (बुधवार) को आईएमए हॉल में किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए समिति के मुख्य संरक्षक ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह कवि सम्मेलन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रवादी विचारों, ओजस्वी व्यक्तित्व और साहित्यिक योगदान को समर्पित है। कवि सम्मेलन के सूत्रधार डा. प्रतीक गुप्ता (हास्य कवि) ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित एवं टीवी-प्रसिद्ध कवि अपनी ओज, वीर रस, हास्य और संवेदना से भरपूर रचनाओं के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त...