मेरठ, जुलाई 2 -- भाजपा की पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल के एनसीआर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को सीबीआई ने छापा मारकर पदाधिकारियों, कर्मचारियों से पूछताछ की। कई घंटे जांच के बाद देर शाम टीम लौट गई। सीबीआई टीम ने पूर्व एमएलसी के बेगमपुल स्थित आवास पर भी पूछताछ की। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। इस संबंध में पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल, उनके पति डॉ. ओपी अग्रवाल से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल नहीं उठा। सूत्रों के अनुसार, एनसीआर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश का कोई मामला चल रहा है। इस संबंध में सोमवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम जांच करने आई। मंगलवार दोपहर सीबीआई की टीम भी मेडिकल कॉलेज में जांच को पहुंची। टीम ने कई घंटे तक गेट बंद कराकर कॉलेज पदाधिकारियों, कर्मचारियों से पूछताछ की। देर शाम टीम ...