मेरठ, जुलाई 4 -- सीबीआई की ओर से पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल की बेटी शिवानी अग्रवाल समेत सभी 35 नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी है। माना जा रहा है कि जिस तरह छह आरोपियों को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है, अब शिवानी अग्रवाल समेत अन्य को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल का कहना है कि उनके सारे कागज सही हैं। सीबीआई की ओर से जो भी जानकारी मांगी जाएगी, उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत के बदले मेडिकल कालेजों को अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने में मदद करने के आरोप में तीन डॉक्टरों और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। कुल छह की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा चुकी है। माना जा रहा है अन्य 29 नामजद आरोपियों पर अब सीबीआई की कार्रवाई तेज हो...