मेरठ, जून 21 -- मेरठ। मेरठ पुलिस लाइन में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार सुबह पुलिस अधिकारियों और जवानों ने योग किया। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा समेत तमाम एसपी, एएसपी और सीओ मौजूद रहे। योग के लिए पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में शनिवार सुबह सभी जवान एकत्र हुए। इसके बाद योगाभ्यास शुरू किया गया। वहां का नजारा देखने लायक था। अपराधियों को दौड़ाने वाली पुलिस ताड़ासन और वज्रासन करती दिखी। एडीजी भानु भास्कर ने जवानों को बताया कि योग से ही जीवन स्वस्थ और सार्थक होगा। पुलिस लाइन में इस दौरान करीब 15 सौ जवान और अफसर योग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...