मेरठ, मई 5 -- मेरठ। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के दौरान मेडिकल में पास कराने के नाम पर हापुड़ के युवक से 2.50 लाख रुपये डॉक्टर ने हड़प लिए। अभ्यर्थी पास नहीं हुआ तो डॉक्टर ने रकम लौटा दी। अभ्यर्थी के पिता की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें डॉक्टर और उसके साथी को आरोपी बनाया है। पुलिस, डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य संकलन में जुटी है। स्वाट टीम को भी लगाया है। हापुड़ कोतवाली के गोयना गांव निवासी मुकेश ने बताया उनके बेटे हिमांशु ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा दी थी। दो मई 2025 को मेरठ पुलिस लाइन में हिमांशु का मेडिकल हुआ, जिसमें उसे अनफिट करार दिया गया। तीन मई को दोबारा मेडिकल कराने के लिए अर्जी दी। इसी दौरान छोटे बेटे पुष्पेंद्र का संपर्क अनुभव नामक व्यक्ति से हुआ, जिसने डॉ. सुरेश सिंह निवासी न्यू पंचवटी कॉलोनी ...