मेरठ, मार्च 18 -- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले दोनों मास्टरमाइंड रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा यूपी छोड़कर फरार हो गए हैं। एसटीएफ आरोपियों की तलाश में लगी है और दबिश दी जा रही है। सूत्रों की मानें तो आरोपियों की आखिरी लोकेशन मध्यप्रदेश में थी और इसके बाद से कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपियों ने जिन नकल माफिया को यह पेपर दिया उनमें से फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम काम कर रही है। हालांकि अभी सफलता नहीं मिली है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर नकल कराने वाले गिरोह ने लीक करा लिया था। इन पेपर को अहमदाबाद में टीसीआई कंपनी के वेयरहाउस से आउट कराया था। इसी टीसीआई कंपनी को पेपर छपाई और सीलबंद होने के बाद यूपी तक लाने की जिम्मेदारी थी। एसटीएफ ने टीसीआई कंपनी के दो कर्मचारियों शिवम, रोहित पांडेय और एक पूर्व कर्मी अभिषेक को गिर...