मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद आजाद कॉलोनी में पावरलूम फैक्ट्री में सोमवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। परिवार के 10 लोग ऊपरी मंजिल पर बने मकान में फंस गए। पड़ोसियों ने छत के रास्ते से लोगों को बचाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर दौड़ी। मशक्कत के बाद दो घंटे में आग काबू की गई। करीब 30 लाख का सामान जल गया। इस्लामाबाद आजाद कॉलोनी में नफीस अंसारी का मकान है। मकान के नीचे पावरलूम फैक्ट्री और गोदाम है। ऊपर के हिस्से में नफीस और उसके भाई अनीस, रईस और अतीक परिवारों के साथ रहते हैं। नफीस और अतीक गुजरात गए थे। घर पर नफीस की पत्नी तस्लीम, अनीस और उसकी पत्नी मेहस्सर, अतीक की पत्नी रेशमा, रईस और उसकी पत्नी शबनम और बच्चों समेत 10 लोग सोमवार रात मौजूद थे। रात करीब 9.45 बजे फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कपड़े और तैया...