मेरठ, मई 12 -- भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के दौरान वेस्ट यूपी में कई लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। कई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा की। जानकारी के बाद मेरठ जोन के जिलों में 17 मुकदमे दर्ज किए गए, इनमें से कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। अब खुफिया विभाग इनका पूरा रिकार्ड खंगाल रही है। पता किया जा रहा है ये लोग किन व्हाट्सएप और सोशल मीडिया ग्रुप पर जुड़े थे। इन सभी के मोबाइल की जांच भी फोरेंसिक टीम से कराई जाएगी। यह भी पता किया जा रहा है कि इन आरोपियों के बीच कोई कनेक्शन तो नहीं है। मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में जैद नामक युवक ने पाकिस्तान के यू-टयूबर की वीडियो पर पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट लिखा था। भावनपुर क्षेत्र में दिलशाद ने पाकिस्तान का झंडा लिए एक युवती का फोटो अपने स्टेटस पर लग...