मेरठ, अप्रैल 24 -- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के लोग मेरठ में सड़कों पर उतरे। सबसे पहले सुबह के समय आबूलेन बाजार को बंद कराया। इस दौरान हल्की नोंकझोंक भी हुई। उसके बाद पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारेबाजी करते हुए लोग बेगमपुल (भारत माता) चौराहे पर पहुंचे। चौराहे को जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। बाद में प्रदर्शनकारियों ने बेगमपुल चौराहे पर ही आतंकवाद का पुतला फूंका, साथ ही मानव शृंखला बनाकर बेगमपुल चौराहे को जाम कर दिया। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने गुरुवार को बेगमपुल चौराहे पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन का ऐलान किया था। सुबह से ही कार्यकर्ता बेगमपुल पर पहुंच गए। सबसे पहले आबूलेन बाजार को ही खुलने नहीं दिया। दुकान...