मेरठ, जनवरी 29 -- मेरठ-दौराला। मेरठ पुलिस ने पशुओं की जहर देकर हत्या करने और मृत मवेशियों के मीट को होटलों पर सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जबकि कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। यह गैंग दिल्ली में जामा मस्जिद के आसपास के होटलों समेत एनसीआर में कई जगह मीट की सप्लाई कर रहा था। गैंग ने नगर निगम से मृत मवेशी का ठेका भी लिया हुआ है और इसी की आड़ में पूरा धंधा चल रहा था। आरोपियों के गिरोह को रजिस्टर्ड करने का निर्देश दिया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया दौराला और शहर के बाहरी इलाकों में कुछ दिनों में पशुओं को जहर देकर मारने की घटनाएं हुई थी। पुलिस को इनपुट मिला कि कोई गिरोह पशुओं की हत्या कर उनके मीट को बेचने का काम कर रहा है। स्वॉट टीम को गैं...