मेरठ, जुलाई 15 -- मेरठ/सरधना। भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं मेरठ-बागपत की बेटी आस्था पुनिया अवकाश पर अपने गांव हिसावदा और पिता के नवोदय स्कूल सरधना पहुंचीं। उनके आगमन पर गांव में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गत दिनों ही विशाखापत्तनम में आयोजित नौसेना के कार्यक्रम में आस्था पुनिया को देश की पहली महिला फाइटर पायलट घोषित किया गया था। फाइटर पायलट बनने के बाद आस्था अपने माता-पिता के पास पहुंचीं। वह बागपत जिले के हिसावदा भी पहुंचीं। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद की टीम ने हिसावदा स्थित घर पहुंचकर जाट संसद का पटका पहनाकर व महाराजा सूरजमल की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय जाट संसद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनु चौधरी, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अचला सिंह, प्रदेश महासचिव एडवोकेट प्रदीप कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अनुज पं...