मेरठ, जून 25 -- मेरठ। नौचंदी मेले में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों और अन्य महिलाओं की वीडियो बनाते हुए एक युवक ने अश्लील कमेंटबाजी की। आरोपी ने तीन वीडियो बनाई और इनको स्नैपचैट पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक मामला पहुंच गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि किसी आदिल नामक युवक ने वीडियो बनाकर वायरल की और अश्लील कमेंट किए। घटना के समय दो आरोपी भी साथ थे। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम आरोपी की तलाश में लगी हैं और मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ के नौचंदी मेले की तीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई हैं। तीनों वीडियो आदिल नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाई हैं। आरोपी ने एक वीडियो में ड्यूटी पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों को रिकार्ड किया और अश्लील कमेंट कर रहा है। इसी वीडियो में दो अन्य महिलाएं भी दिख...